चाईबासा (CHAIBASA): एक ओर जहां पश्चिमी सिंहभूम जिला कुपोषित जिला के रूप में जाना जाता है. वहीं कोल्हान प्रमंडलीय पश्चिमी सिंहभूम जिले में प्रधानमंत्री का महत्वपूर्ण प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना यानी स्कूलों में एक क्लास से आठ क्लास तक के बच्चों के बीच दी जाने वाली अन्नामृत भोजन की सुविधा वर्षो से नहीं मिल रही है. जबकी टाटा स्टील के द्वारा लाखों की लागत से पश्चिमी सिंहभूम जिले में भवन और भोजन को स्कूल तक पहुंचाने के लिए वाहन सजधज कर तैयार है. मगर, झारखंड में हेमंत सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री के इस महत्वकांक्षी योजना को अनुमति नहीं मिलने के कारण योजना की शुरूआत नहीं हो पा रही है. इसके कारण प्रधानमंत्री पोषण शक्ति भोजन मिड-डे-मिल स्कूल तक नहीं पहूंच पा रही है. इसके कारण जिले में करीब एक लाख बच्चे इस पौष्टिक भोजन से वंचित है. जबकी पूर्व मुख्यमंत्री अर्जून मुण्डा के कार्यकाल में ही इस योजना का शुभारंभ पड़ोसी जिले पूर्वी सिंहभूम में शुरु कर दिया गया है. लेकिन कुपोषित ग्रस्त जिले में इसका लाभ अब तक नहीं मिल पा रहा है. बच्चों कों इस सबंध में सोमवार को झारखंड शिक्षा परियोजना, रांची को पश्चिमी सिंहभूम भाजपा जिला मीडिया प्रभारी हेमंत केशरी के द्वारा पत्र लिख कर "प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना (मिड डे मील) अन्नामृत"भोजन छात्रों को दिए जाने के लिए अवगत कराया गया है.
पत्र के माध्यम से मांगा गया जवाब
पत्र में उन्होंने लिखा है कि उपर्युक्त विषय पर हम जानना चाहते हैं कि पश्चिम सिंहभूम जिले के मुख्यालय चाईबासा में अनेक दिनों से आदरणीय प्रधानमंत्री जी के "प्रधानमंत्री पोषण योजना(मिड डे मील) अन्नामृत " योजना का शुभारंभ अबतक नहीं हुआ है. जब कि चाईबासा के जिला स्कूल के बगल में इस हेतु टाटा स्टील के सौजन्य से पुरा इंफ़्रास्ट्रक्चर अनेक दिनों से पूर्ण किया जा चुका है. जानकारी मिली है कि इस योजना के तहत तकरीबन एक लाख छात्रों को शुद्ध पौस्टिक गर्म भोजन मिलना है. जिस हेतु "अन्नामृता फाउंडेशन "द्वारा तकरीबन पूरी तैयारी की जा चुकी हैं, जिसके तहत पश्चिम सिंहभूम जिले के सदर प्रखंड, हाटगम्हरिया, झींकपानी, खूंटपानी, चक्रधरपुर, तांतनगर और मंझारी प्रखंडों के छात्रों को भोजन दिया जाना है. जिला शिक्षा विभाग के पदाधिकारी से संपर्क करने पर जानकारी मिली कि इस हेतु आपके यहां से अनुमति मिलना है. अतः हम आपसे अनुरोध करते है कि छात्रों के हितार्थ इस विषय को गंभीरता से लेकर जल्द से जल्द इस योजना की शुरुआत कराई जाय, जिससे कि "प्रधानमंत्री पोषण योजना" इस जिले में शुरू हो सके.
जल्द होगी योजना शुरू !
वहीं इस मामले को लेकर जब भाजपा मीडिया प्रभारी हेमंत केशरी के द्वारा किरण कुमार पासी निदेशक से पत्र देने के उपरांत, मोबाइल फोन से वार्ता किया गया तो उन्होंने योजना की शुरुआत जल्द करवाने की बात कही. इस सबंध में राजेश कुमार शर्मा, सचिव शिक्षा और साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार और उपायुक्त, पश्चिम सिंहभूम, चाईबासा को भी पत्राचार के माध्यम से अवगत कराते हुए आवश्यक कार्रवाई करते हुए इस योजना को चालू कराने की मांग की गई है.
रिपोर्ट: संतोष वर्मा, चाईबासा
Recent Comments