औरंगबाद(AURANGABAD): कोरोना के बाद दुनियाभर के लिए दहशत का कारण बनने वाले मंकीपॉक्स अब बिहार में भी दस्तक दे चुका है. बिहार के औरंगाबाद जिले में  भी इसका खतरा मंडराने लगा है. औरंगाबाद में मंकी पॉक्स का एक संदिग्ध मामला मिलने से सनसनी फैल गयी है. सिविल सर्जन सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमार वीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि दिल्ली से लौटे कुटुम्बा के एक गांव के व्यक्ति में मंकी पॉक्स के संदिग्ध लक्षण दिखे हैं. उस व्यक्ति को घर में ही आइसोलेट कर दिया गया है. गांव में मेडिकल टीम भेजकर संदिग्ध मरीज के रक्त का नमूना लेकर जांच के लिए पटना के सरकारी लैब को भेजा गया है. इसे लेकर स्वास्थ्य महकमे को अलर्ट कर दिया गया है. संदिग्ध मरीज के स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है. व्यक्ति की ट्रेवल हिस्ट्री है और मंकी पॉक्स के लक्षण उसमें दिखाई दे रहे हैं. फिलहाल, स्वास्थ्य विभाग किसी तरह का रिस्क लेने के मूड में नहीं है. इसलिए उस व्यक्ति को आइसोलेशन में रखकर उसपर नजर रखी जा रही है.