रांची (RANCHI) : झारखंड आंदोलन के महानायक व पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर रांची एअरपोर्ट पर पहुंच चुका है. एअरपोर्ट से उनका पार्थिव शरीर मोरहाबादी आवास ले जाया गया. केंद्रीय महासचिव सह झामुमो प्रवक्ता विनोद पांडेय ने बताया कि कल यानी मंगलवार को गुरुजी का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए विधानसभा और पार्टी कार्यालय में रखा जाएगा. इसके बाद, पार्थिव शरीर को रामगढ़ जिले के उनके पैतृक गाँव नेमरा ले जाया जाएगा, जहाँ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

बता दें कि दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल ने शिबू सोरेन को सोमवार सुबह 8.56 बजे मृत घोषित किया. लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हुआ. वह किडनी संबंधी समस्या से जूझ रहे थे. उन्हें लगभग डेढ़ महीना पहले स्ट्रोक भी आया था और लगभग एक महीने से लाइफ सपोर्ट पर थे.

पिता के निधन के बाद हेमंत सोरेन मीडिया के सामने भी आए और अपना दुख साझा करते हुए कहा कि "आज का दिन बहुत दुखद है. देश के आदिवासी नायक, जिन्हें दिशोम गुरु के नाम से भी जाना जाता था, शिबू सोरेन जी आज हमारे बीच नहीं रहे... वे लंबे समय से बीमार थे... उन्होंने अंतिम समय तक संघर्ष किया. आज उनका निधन हो गया. आज हमारे पास शब्द नहीं हैं... हम उन्हें हमेशा याद रखेंगे..."