रांची (RANCHI) : राज्यभर की महिला डॉक्टर के 3 दिन का सम्मेलन आज से शुरू होने जा रहा है. बता दें कि फोग्सी ईस्ट जोन के बैनर तले 'फोग्सी ईस्ट जोनल कांफ्रेंस विथ यूथ' का आयोजन हो रहा है. यह कांफ्रेंस रांची के बीएनआर चाणक्य में शुक्रवार से 4 सितंबर तक होगी. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और फेडरेशन ऑफ ऑब्स एंड गायनी फोग्सी अध्यक्ष डॉ एस शांता कुमारी और डॉक्टर भी मुखर्जी कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. 

इन विषयों पर होगी चर्चा 

इस वैज्ञानिक सत्र में वेजाइनल सर्जरी, फेटल मेडिसिन वर्कशॉप, प्रैक्टिकल ऑब्सट्रैटिक पर देश-विदेशी आए विशेषज्ञ व्याख्यान देंगे.