देवघर(DEOGHAR):जो कोई भी राजनीति में कदम रख देता है वो अपनी मंजिल को पाने के लिए हर संभव प्रयास करते रहता है.झारखंड में भी कई ऐसे नेता है जो सफल हो रहे है.अब बात झारखंड विधानसभा चुनाव की करें तो यहाँ दो चरण में चुनाव होना है.पहला 13 को और दूसरा 20 नवंबर को मतदान होना है.झारखंड के मधुपुर विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो संयोग कहिए या कुछ और जो भी यहां से विधायक बनते है सरकार बनने पर मंत्री पद पर आसीन हो जाते है.इस क्षेत्र की बात करे तो गठबंधन की ओर से वर्तमान विधायक और सरकार में मंत्री पद पर काबिज हाफिजुल हसन का टिकट पक्का है.इनके विपक्ष में भाजपा की ओर से प्रबल दावेदार गंगा नारायण सिंह या पूर्व मंत्री राज पलिवार को टिकट मिलने की संभावना है।इसमे सबसे मजबूत गंगा नारायण सिंह की दावेदारी है।वही दूसरी तरफ राज पलिवार भी जोरदार ताल ठोक रहे हैं.
बाबूलाल के साथ राज पलिवार मिलेंगे शिवराज सिंह से-सूत्र
झारखंड विधानसभा चुनाव की बागडोर बीजेपी आलाकमान ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के हाथ मे सौंपा है.उम्मीदवारों का चयन भी इनके इशारे पर होगा.लिहाजा ऐसे में पूर्व मंत्री और बीजेपी के पुराने नेता राज पलिवार शिवराज सिंह चौहान से लगातार संपर्क में है.बाहरी हलचल और मीडिया के द्वारा मधुपुर से बीजेपी गंगा नारायण सिंह पर दांव लगाने को तैयार है.ऐसे में राज पलिवार भी ऐड़ी चोटी लगाकर टिकट लेने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं।सूत्रों की माने तो राज पलिवार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के साथ शिवराज सिंह चौहान से मुलाक़ात कर मधुपुर से अपना टिकट फाइनल कराना चाहते है.
पढ़ें क्या बता रहे है सूत्र
सूत्र के अनुसार अगर आलाकमान ने बाबूलाल मरांडी की बात मान ली तो ठीक नही तो मधुपुर के अलावा जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र से टिकट लेने का पुरजोर कोशिश करेंगे. राज पलिवार और बाबूलाल मरांडी अगर जिद्द पर अड़ गए तो मधुपुर नही तो जरमुंडी में से एक जगह टिकट मिलना सुनिश्चित हो जाएगा.अगर राज पलिवार को टिकट मिलता है तो दोनो जगह पार्टी नेता और कार्यकर्ताओं द्वारा भितरघात करने की संभावना से इनकार भी नही किया जा सकता.संभवतः आज बीजेपी अपने उम्मीदवारों के नामों का घोषणा कर सकती है.अब देखना होगा कि मधुपुर से किसको और जरमुंडी से किसको चुनाव का टिकट मिलता है.
रिपोर्ट-रितुराज सिन्हा
Recent Comments