रांची(RANCHI):  राजधानी रांची के तंगराटोली में बड़ा हादसा हुआ है. इलाके में स्थित प्राथमिक विद्यालय की पुरानी बिल्डिंग ढह गई. हालांकि यह स्कूल लॉक डाउन से ही बंद था और इसके बच्चे दूसरी स्कूल में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. स्थानीय लोगों की माने तो अचानक 7:45 में एक जोरदार आवाज सुनाई पड़ी. लोग अपने घर के बाहर निकले तो उन्होंने देखा कि स्कूल की पुरानी भवन ढह गई है और उस भवन के मलबे में एक सुरेश बैठा नामक व्यक्ति दब गया है.काफी कोशिश के बाद भी शव को नहीं निकाला जा सका लेकिन इस घटना में तीन और लोग घायल हुए हैं जो उस वक्त छत पर थे जबकि सुरेश बैठा बिल्डिंग के नीचे बैठा हुआ था. 

स्थानीय लोगों ने बताया कि बिल्डिंग शुरू से ही जर्जर थी और बिना पिलर के इस बिल्डिंग को खड़ा किया गया था. इस वजह से इस भवन से स्कूल शिफ्ट कर दिया गया था. लेकिन स्थानीय गरीब लोग इस बिल्डिंग में ही अपना आश्रय बनाए हुए थे.

रिपोर्ट: समीर