रांची (RANCHI) : भाजपा नेता चंपई सोरेन ने राज्य के दूसरे चरण का मतदान खत्म होने के बाद ट्वीट कर झारखंड की जनता का आभार जताया. उन्होंने कहा कि इस बार बदलाव तय है. उन्होंने आगे लिखा है कि झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 38 सीटों के लिए वोट डाले गए हैं. इसमें भाजपा के प्रति रुझान देखने को मिला है. कहा कि भाजपा की सरकार झारखंड के विकास और यहां रहने वाले हर व्यक्ति के बेहतर जीवन स्तर का मार्ग प्रशस्त करेगी. राज्य में अपनी पसंद की सरकार चुनने का अवसर पांच साल में एक बार ही आता है. लोग यह बात समझ चुके हैं.