धनबाद(DHANBAD):धनबाद के सभी विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7:00 बजे से 9:00 बजे तक मतदान का प्रतिशत 12.76 रहा. सबसे अधिक मतदान निरसा में 15.25% हुआ है, जबकि धनबाद सबसे कम 10. 53% मतदान किया है.

सभी विधानसभा का मतदान प्रतिशत कुछ इस प्रकार है

38-सिंदरी = 15.21%

39-निरसा = 15.25%

40-धनबाद = 10.53%

41-झरिया = 10.59%

42-टुंडी = 14.72%

43-बाघमारा = 10.55%

रिपोर्ट- धनबाद ब्यूरो