रांची (RANCHI) राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान के बापूवटिका के समक्ष JPSC अभ्यर्थियों ने अपना आंदोलन को लगातार 27 वें दिन जारी रखा है. JPSC अभ्यर्थियों ने आगे की रणनीति को लेकर भी तैयारियां शुरू कर दी है. राज्यपाल से दो दिनों के बाद मिलकर अपनी बात भी रखेंगे. सभी ने CM को भी इस मामले में आगे आकर पूरा मामला समझने की अपील की है.छात्रों ने आयोग के द्वारा दिए गए सवालों के जवाब से भी असंतुष्टि जताई है.

आयोग के सवालों से असंतुष्ट अभ्यर्थी 

गौरतलब है कि 19 सितम्बर 2021को JPSC ने पीटी परीक्षा ली थी. नवंबर के पहले सप्ताह में ही JPSC (PT ) परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए थे. असफल अभ्यर्थियों ने नाराजगी जताते हुए आयोग से सवाल किये थे. हालांकि आयोग ने सभी सवालों के विरुद्ध जवाब भी वेबसाइट पर डाल दिया था. प्रोविज़नल कटऑफ भी जारी कर दिया गया है. आयोग के इस जवाब से असंतुष्ट आंदोलनकारी अभ्यर्थी आगे की रणनीति पर तैयारी शुरू कर दी है.

रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )