रांची (RANCHI) झारखण्ड कैडर के आईएएस अधिकारी बिहार झारखण्ड के यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों को राह दिखाएंगे. पूरी तरह से कोचिंग पर निर्भर रहने वाले छात्रों को अब सिलेबस की तैयारी करने के लिए अनुभवी आईएएस अधिकारीयों का सानिध्य और सही समय पर सही रास्ता पर जाने का मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा. इससे वैसे छात्रों को फायदा पहुंचेगा जो महंगी कोचिंग या दिल्ली जा कर तैयारी करने में आर्थिक या अन्य कारणों से सक्षम नहीं हैं.
विनोबा भावे विश्वविद्यालय में आयोजित सेमिनार में दो सफल आईएस ने छात्रों के बीच बताया आईएस की तैयारी कैसे करें. हर होनहार बच्चों का पहला सपना सिविल सर्विसेज में सफलता प्राप्त करने का रहता है. हजारीबाग जैसे शहर से भी कई होनहार छात्रो ने आईएएस की सफलता प्राप्त की है. हजारीबाग के विनोबा भावे विश्वविद्यालय के सभागार में एक शैक्षणिक गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें 55 वां रैंक लाने वाले हजारीबाग निवासी उत्कर्ष कुमार और चौथा रैंक लाने वाला यश जलूका बिनोवा भावे विश्वविद्यालय के छात्रों को संबोधित किया.
आईएएस अधिकारी राजीव रंजन ने भी द न्यूज पोस्ट के साथ एक खास इंटरव्यू में छात्रों को इस बाबत जानकारी दी. कहा कि कई बार जानकारी के अभाव में हम कई ऐसी किताबें भी पढ़ जाते हैं, जिसे पढ़ने की शायद उतनी दरकार भी नहीं हैं. उन्होंने मनोबल बनाए रखने और निरंतर पढ़ाई पर जोर दिया.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
Recent Comments
Vishal kumar
3 years agoHi