रांची (RANCHI) : राज्य सरकार महामारी कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट्स को लेकर अलर्ट मोड में है.1 दिसंबर से राज्य सरकार ने राज्य में विदेश यात्रा करके आनेवाले सभी यात्रियों की सूची सभी जिले की उपायुक्तों को रखने का निर्देश दिया है. मंगलवार को मुख्य स्वास्थ्य सचिव ने सभी उपायुक्तों को नए वैरिएंट्स को लेकर सख्तियां  बरतने के निर्देश दिए हैं. विदेश यात्रा करके आनेवाले यात्रियों के स्वाब का जीनोम सिक्वेंसिंग भी किया जायेगा.

सभी यात्री नहीं करा रहे RTPCR,

एयरपोर्ट पर भी सभी यात्री अपना RTPCR टेस्ट नहीं करा रहे हैं. RAT का किट भी ख़त्म हो चुका है. सभी यात्री RTPCR टेस्ट नहीं दे रहे हैं. वहीं स्वास्थ्यकर्मियों की माने तो उन्होंने बताया कि मैन पावर की कमी है. प्रशासन की भी मदद नहीं मिल रही है. कई यात्री टेस्ट कराए बिना भी एयरपोर्ट से निकल रहे हैं. पुलिसकर्मियों की ड्यूटी हटा दी गयी है. यात्रियों के लिए गए स्वाब का जीनोम सिक्वेंसिंग भी किया जायेगा.

 जागरूकता की कमी 

राज्य में कोरोना संक्रमण के आंकड़े बेशक कम हैं, पर लोगों में जागरूकता का अभाव भी दिख रहा है. वैश्विक महामारी कोरोना का नया वैरिएंट्स इनदिनों विश्व के कई देशों में धीरे -धीरे दस्तक दे चुका है. भारत में नए वैरिएंट्स के एक भी संक्रमित नहीं मिले हैं. लोगों में जागरूकता की भारी कमी भी दिखाई दे रही है. ऐसे में अगर नए वैरिएंट्स का दस्तक होता है, तो झारखण्ड भी इससे अछूता नहीं रहेगा.

रिपोर्ट : रंजना कुमारी(रांची ब्यूरो)