रांची (RANCHI) : 21 दिसंबर को झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन भी जेपीएससी रद्द करने की मांग को लेकर विपक्ष के द्वारा हंगामा जारी रहा. वेल में आकर भाजपा विधायको ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के खिलाफ जमकर नारे लगाए. अमिताभ चौधरी को बर्खास्त करने की मांग करते जोरदार हंगामा करते रहे... इस दौरान स्पीकर लगातार भाजपा विधायकों से सदन चलाने में सहयोग की अपील करते रहे, लेकिन स्पीकर के अपील का भाजपा विधायकों पर कोई असर नहीं दिखा, जिसके बाद स्पीकर ने 12 बजे तक सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गयी.
गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले तीन दिन भी सदन में जेपीएसी मसले पर हंगामा रहा था. सोमवार को सत्र तीसरे दिन इसपर हंगामा हुआ था. जहां विपक्ष ने इस मसले पर हेमंत सरकार पर निशाना साधा, वहीं, सदन में हेमंत सोरेन ने पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा ली गई परीक्षाओं पर जम कर पलटवार किया.
Recent Comments