रांची (RANCHI) : उच्च तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग द्वारा संचालित रांची के राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में मंगलवार को बवाल हो गया. जूनियर छात्रा के साथ रैगिंग को लेकर छात्राओं ने कॉलेज परिसर में हंगामा किया. सीनियर छात्रा की दबंगई और धमकी भरे कॉल से जहां जूनियर छात्रों में भय का माहौल है, वहीं कॉलेज प्रशासन पूरे मामले में कुछ भी बोलने से परहेज कर रहा.

क्या है मामला

सेमेस्टर पांच की छात्राओं द्वारा सेमस्टर तीन की छात्राओं को हमेशा तंग किया जाता है. फोन कॉल, व्हाट्सएप से धमकी दी जाती है. कॉलेज परिसर में जूनियर के साथ रैगिंग आम बात हो गयी है. ताजा मामले में जूनियर छात्र विजेता मिश्रा (बदला नाम) को सीनियर रिया प्रसाद (बदला नाम) ने फ़ोन कॉल और व्हाट्सएप मैसेज में धमकी भरा संदेश भेजा. इससे सेमेस्टर तीन की छात्रा विजेता मिश्रा डर के मारे मंगलवार को कॉलेज नही आई. विजेता के भाई नीतीश और कुछ परिजन कॉलेज पहुंचे तो सभी जूनियर हंगामा करने लगे. रिया का एक ऑडियो भी THe news post को मिला है जिसमें वह अपने से जूनियर को धमकाती दिख रही है. कॉलेज प्रबंधन इस मामले में लीपा पोती में लगा हुआ है. वाइस प्रिंसिपल रश्मि से पूछे जाने पर उन्होंने कुछ भी बोलने से परहेज किया.