रांची (RANCHI) : 21 दिसंबर को झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का चौथा दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ रहा. सदन की कार्यवाही एक बार फिर दो बजे तक स्थगित हो गई.

जेपीएससी मसले पर विपक्ष लगातार सरकार को घेरे है. मंगलवार को 12 बजे जब सदन की कार्रवाई फिर शुरू हुई तो वेल में आकर भाजपा विधायकों ने हंगामा किया. मुख्यमंत्री हाय-हाय का नारा लगाने लगे. बीजेपी विधायक मनीष जयसवाल ने सदन के अंदर ध्यानाकर्षण की सूचना देते समय प्रोसिडिंग पेपर फाड़ दिया. इसके बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया. अध्यक्ष के द्वारा विपक्ष को आसन पर बैठने की अपील की गई.

विधायक प्रदीप यादव ने मनीष जयसवाल की इस मसले पर आलोचना की. कहा कि बीजेपी विधायक गलत परंपरा की शुरुआत कर रहे हैं. प्रदीप यादव ने मनीष जयसवाल पर कार्रवाई की मांग की है. पक्ष और विपक्ष दोनों के हंगामे के बीच सदन दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.