रांची (RANCHI) : झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन  मंगलवार को हजारीबाग के भाजपा विधायक मनीष जायसवाल को सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के समय प्रोसिन्डिंग्स पेपर फाड़ने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. स्पीकर रबिन्द्रनाथ महतो ने अनुशासनहीनता के आरोप में कार्रवाई की है. भोजनावकाश के ठीक बाद पूरे शीतकालीन सत्र के लिए मनीष जायसवाल को निलंबित किया गया है. भाजपा विधायक जैसे ही सदन में पहुंचे, उन्हें मार्शल आउट कर सदन से बाहर कर दिया गया. 

 मनीष जयसवाल ने कहा कि  मैंने जो भी विधानसभा के पटल पर किया है, वह राज्य की सवा तीन करोड़ जनता के लिए, छात्र हित के लिए किया है. जेपीएससी की जांच होनी चहिए. साढ़े चार लाख छात्रों के हित की बात है.आज का मेरा कोई भी कृत्य कहीं से गलत नहीं है.  इधर,  भाजपा विधायक के निलंबन के विरोध में  सीपी सिंह ने अध्यक्ष से कहा कि अगर भावना से प्रेरित होकर मनीष को निलंबित किया गया तो भाजपा के  सभी विधयकों को भी निलंबित करें.  वहीं इसके बाद विरोध में सभी भाजपा विधायकों ने भी सदन में पेपर फाड़ दिया और लगातार नारेबाजी कर रहे हैं. इस बीच सदन से कई सत्ता पक्ष के विधायक भी अचानक नदारद हो गए हैं.