दुमका(DUMKA) : मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम ने मंगलवार को फूलोझानो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. एमसीआई के एसएसएम रमेश बी एच ने फूलोझानो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्रिंसिपल और अधीक्षक से वस्तुस्थिति की जानकारी ली. फूलोझानो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सभी वार्डों का निरीक्षण किया. उन्होंने अस्पताल में मौजूद उपकरण की भी जानकारी लिया. उन्होंने बताया कि रिपोर्ट एमसीआई को सौंपा जाएगा. टीम के रिपोर्ट के आधार पर ही एमसीआई आगामी सत्र के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में छात्रों के एडमिशन की अनुमति देगी.
रिपोर्ट : पंचम झा (दुमका)
Recent Comments