रांची (RANCHI) : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने झारखंड विधान सभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में मंगलवार को 72वां वन महोत्सव 2021 पर आधारित पुस्तक 'स्मारिका' एवं वन महोत्सव-2021 की स्थल विवरणी का विमोचन किया. स्मारिका में मंत्री, सांसद, विधायकों के अलावा जनप्रतिनिधियों द्वारा किए गए वृक्षारोपण और उक्त वृक्षारोपण की माह जुलाई 2021 की वर्तमान स्थिति से संबंधित छाया चित्रों का संकलन प्रस्तुत किया गया है. इस मौके पर विधायक मथुरा महतो, सरफराज अहमद, बैद्यनाथ राम, नमन बिक्सल कोंगाड़ी, सुदीव्य कुमार सोनू, सोना राम सिंकू, भूषण बाड़ा, राजेश कच्छप, अम्बा प्रसाद के अलावा अपर मुख्य सचिव-सह-प्रधान सचिव वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग एल.खियांगते सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
72वां वन महोत्सव : सीएम ने किया स्मारिका'विमोचन

Recent Comments