सरायकेला (SARAIKELA) ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र की शिक्षा वव्यवस्था को लेकर विधायक सविता महतो ने शिक्षा मंत्री को मांग पत्र दिया है. चांडिल, ईचागढ़ और कुकड़ू प्रखंड के विभिन्न स्कूल कॉलेज संबंधी समस्याओं से संबधित पत्र विधानसभा सत्र के दौरान शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो को दिया है. विधायक ने मांग पत्र में कुकड़ू प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय चौड़ा को पूर्व की स्थिति में  संचालित करने, राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय सिरुम की बॉउन्ड्री निर्माण, शहीद निर्मल महतो उच्च विद्यालय में बॉउन्ड्री निर्माण, चांडिल प्रखंड के उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय बानसा में एक सौ बेड की क्षमता का छात्रावास, शौचालय एवं चारदीवारी निर्माण, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चौलीवासा में चारदीवारी निर्माण, ईचागढ़ प्रखंड के इंटर कॉलेज तिरुलडीह में चारदीवारी और भवन निर्माण का मांग शामिल है.

रिपोर्ट : विकास कुमार (सरायकेला )