धनबाद (DHANBAD) : नेशनल शूटर कोनिका लायक आत्महत्या मामले में बुधवार को परिजन मुख्यमंत्री से मिलेंगे. सीबीआई जांच की मांग समेत कई तथ्यों को उनके समक्ष रखेंगे. परिजनों की माने तो कोनिका की हत्या की गयी है. गौरतलब है कि कोलकाता में जयदीप कर्माकर शूटिंग एकेडमी में ट्रेनिंग ले रहीं कोनिका की लाश 15 दिसंबर को उसके हॉस्टल के कमरे से लटकी मिली थी. कोनिका ने पिछले साल 11वीं झारखंड स्टेट राइफल शूटिंग चैंपियनशिप में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था.
परिवार ने कई लोगों पर संदेह जाहिर किया है. परिजन मुख्यमंत्री के समक्ष खुलासा कर सकते हैं. परिजनों ने मौत पर कई सवाल खड़े किया है. पिता पार्थो लायक और मां वीणा लायक ने बताया था कि यह टॉर्चर के बाद की गयी हत्या है. मामले को लेकर भाजपा विधायक राज सिन्हा ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से विस सत्र के दौरान बात की और इसकी सीबीआई जांच की मांग की है. विधायक ने नेशनल शूटर कोनिका के परिजनों से मिलने की भी मांग रखी. जिसे सीएम ने स्वीकारते हुए बुधवार को मिलने का समय दिया है. बुधवार को कोनिका के परिजन मुख्यमंत्री से रांची में मिलेंगे.
रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह ,ब्यूरो हेड धनबाद
Recent Comments