जमशेदपुर(JAMSHEDPUR)/ सरायकेला (SARAIKELA): झारखंड राज्य सरकार से पेट्रोल डीजल पर वैट कम करने की मांग को लेकर जमशेदपुर में भी अधिकतर सांकेतिक रुप से पेट्रोल पंप बंद रहें. हालांकि सिदगोड़ा और परसुडीह में पेट्रोल पंप खुले रहें जिसको लेकर पेट्रोल पंप एसोसिएशन के सचिव ने कहा कि खुले पंपो पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि यह सांकेतिक हड़ताल है ताकि बिहार बंगाल और उड़िसा की सरकारे वैट दर में कमी की है. मगर केवल झारखंड में ही राज्य सरकार वैट दर कम नहीं कर रही है. जिसको लेकर एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल किया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि बायो पेट्रोल कौन बेच रहा है इसकी जानकारी अब तक डीलर को नहीं मिला है. इसकी भी जानकारी डीलरों को होना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के वाहनों में जो पेट्रोल और डीजल भरा जाता है आज झारखंड सरकार में करोड़ों में रुपये जो है पंपों मालिकों के बकाया है. जिसे सरकार जल्द दे ताकि पेट्रोल डीजल पंप मालिकों को थोड़ी राहत मिल सकें. उनका यह भी कहना था कि मांगे पूरी नहीं हुई तो आगे और भी उग्र आंदोलन किया जा सकता है .
सरायकेला में भी बंद रहा असर दार
सरायकेला(SARAIKELA): पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर मंगलवार को जिले के सभी पेट्रोल पंप 12 घंटों के लिए बंद रहे. प्रातः 6:00 बजे से शाम के 6:00 बजे तक पैट्रोल पंपों के बंद रहने से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त दिखा. जहां कई मालवाहक बड़े वाहन पेट्रोल डीजल की तलाश में रुक गए. वही कई चार पहिया वाहन भी पेट्रोल डीजल की तलाश में बंद पेट्रोल पंपों के चक्कर लगाते हुए देखे गए. इधर जानकारी के अभाव में निकले कई दो पहिया वाहन पेट्रोल खत्म हो जाने के बाद परेशानी में नजर आए. कुल मिलाकर पेट्रोल पंपों के बंद रहने से आम जनजीवन अस्त व्यस्त बना रहा. इधर पेट्रोल पंपो के एक दिनी बंदी हड़ताल को लेकर बताया जा रहा है कि जिले में इससे लगभग लाखों रुपए के कारोबार मंगलवार को प्रभावित हुए. जबकि एसोसिएशन द्वारा आहूत बंदी को लेकर मांगों के संबंध में पेट्रोल पंप संचालकों द्वारा जानकारी दी गई कि सरकारी विभागों द्वारा बकाए के भुगतान, वैट घटाने की मांग और बायोडीजल में मिलावट को रोकने जैसी मांग को लेकर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन द्वारा 12 घंटों का पेट्रोल पंप बंदी बुलाया गया है. दिनभर की अफरातफरी के बाद देर शाम पेट्रोल पंप खुल जाने के बाद आम जनजीवन सामान्य होता हुआ देखा गया.
रिपोर्ट :रंजीत ओझा ,जमशेदपुर / विकास कुमार ,सरायकेला
Recent Comments