कोडरमा(KODERMA): झुमरी तिलैया नगर परिषद के द्वारा ट्रेड लाइसेंस को लेकर बड़ी कार्रवाई की है . पांच प्रतिष्ठानों को सील कर दिया गया है. नप के प्रशासक विनीत कुमार ने बताया कि शहर में 2413 दुकान को ट्रेड लाइसेंस के लिए चिन्हित किया गया है. दुकानदारों को एक माह पूर्व नोटिस भेजा गया था.मगर दुकानदारों ने लाइसेंस के लोए कोई आवेदन जमा नहीं किया. इसपर मंगलवार को नगर पंचयात प्रशसन ने दुकानों को सील कर दिया. उन्होंने बताया कि फीट के अनुसार ट्रेड लाइसेंस का शुल्क निर्धारित है. उन्होंने कहा कि ट्रेड लाइसेंस नहीं लेने वाले दुकानदारों का बैंक अकाउंट को सील करने के अलावा कानून के तहत कई प्रावधान है. नगर पंचयात ने दुकानदारों से अपील किया है कि सभी दुकानदार अपना ट्रेड लाइसेंस बनवा ले. पकड़े जाने पर 25000 रुपया तक जुर्माना के साथ दुकान सील को सील भी किया जा सकता है.जबकि अतिक्रमण को लेकर एक फुटपाथी दुकानदार पर दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. अभियान में नप के इओ विनीत कुमार, थाना प्रभारी अजय सिंह, सिटी मैनेजर प्रशांत भारती, टैक्स दारोगा महादेव यादव, रितिका पिंटेक कंपनी के प्रबंधक विनोद रवानी, सुदर्शन श्रीवास्तव, लखन सिंह, भोला दास, रौशन कुमार, अजय कुमार के अलावा पुलिस के कई जवान मौजूद थे.
रिपोर्ट :अमित कुमार (कोडेरमा )
Recent Comments