धनबाद (DHANBAD): झरिया कोल्डफील्ड बचाओ समिति ने मंगलवार को धनबाद के डीसी संदीप सिंह से मिलकर झरिया के लीगल टाइटल होल्डर जमीन मालिकों को एक ही जगह बसाने का प्रस्ताव दिया.समिति की मांग है कि सभी लीगल टाइटल होल्डर (एलटीएच) को गोविंदपुर- देवघर या गोविंदपुर- साहिबगंज रोड पर एक जगह बसाया जाए. इसके अलावा जमीन अधिग्रहण कानून (एलएआरआर-2013) के अनुरूप पुनर्विस्थापित करने, जेआरडीए सर्वे के दौरान रैयतों से लिए गए कागजात की पावती उपलब्ध कराने का अनुरोध किया. प्रतिनिधिमंडल में समिति के अध्यक्ष मुरारी शर्मा, रविशंकर केशरी, माधवेंद्र सिंह, आरके सिन्हा शामिल थे.
रिपोर्ट: अभिषेक कुमार सिंह ,ब्यूरो हेड, धनबाद
                            
                        
                        
                        
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
Recent Comments