जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): सिख समुदाय के प्रतिनिधियों ने राजभवन में राज्यपाल रमेश बैस से मुलाक़ात कर उन्हें जमशेदपुर आगमन के लिए निमंत्रण दिया. साथ ही  सिख समाज के दशमेश पिता गुरुगोविंद सिंह जी की जयंती पर आगामी 09 जनवरी 2022  को जमशेदपुर में निर्धारित नगर कीर्तन और संगत के लिए राज्यपाल को निमंत्रण पत्र सौंपा . वहीं तख्त श्री पटना साहिब में गुरु तेग बहादुर जी एवं गुरुगोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व में शामिल होने का आमंत्रण पत्र भी सौंपा गया. मौके पर पूर्व विधायक  कुणाल षाड़ंगी ने राज्यपाल से सिख समाज के जाति प्रमाण पत्र के संदर्भ में समस्याओं से अवगत कराते हुए निराकरण का आग्रह किया.  सिख समुदाय ने राज्यपाल से आग्रह किया कि राजभवन में गुरु महाराज के प्रकाश पर्व पर कीर्तन दरबार का आयोजन फिर से शुरू किया जाए.  

रिपोर्ट :अन्नी अमृता ,जमशेदपुर