रांची(RANCHI): झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने पंप बंदी को पूरी तरह सफल बताया. पंप बंद रहने से सरकार को 10-12 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह ने प्रेस वार्ता कर 12 घंटे का बंद को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने बताया की संगठन के 21 दिसंबर की बंद की आह्वान पर स्वतः डीलरों ने पम्प बन्द कर दिया. कोई भी संगठन का पदाधिकारी बंद कराने को नही निकला. राज्य सरकार को 10 से 12 करोड़ रुपये राजस्व का नुकसान हुआ है. उन्होंने कहा कि तीन दिसंबर को वित्त मंत्री से मुलाक़ात कर संघ के लोगों ने वैट कम करने की मांग किया था. मगर सरकार के ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया. एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि राजहठ छोड़ सरकार, जनता और किसानों के हित में वैट में कमी करे. इसके अलावा मिलावटी तेल बायो डीजल के नाम पर बेचने वालों पर जांच कर कार्रवाई करने की मांग किया है. प्रेस वार्ता हरमु स्थित काव रेस्टोरेंट में आयोजित की गई.
सरकार नहीं सुनेगी तो पार्टी के अध्यक्ष से करेंगे मुलाकात
सरकार अभी भी नहीं मानी तो अगले चरण में सरकार में शामिल दलों के प्रदेश अध्यक्षों ,विधायकों ,सांसदों से मिल कर उन्हें अपने मांग से अवगत कराएंगे. . एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि सरकार बात नहीं मानेगी तो, नये वर्ष के पहले सप्ताह में बैठक कर आगे की रणनीति तय करेंगे.
                            
                        
                        
                        
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
Recent Comments