रांची (RANCHI ) : बुधवार को जेपीएससी में हो रही गड़बड़ी के विरुद्ध झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन के आंदोलनरत छात्रों ने रांची के सेंट्रल लाइब्रेरी में आंदोलन के आगे के स्वरूप को लेकर प्रेस वार्ता की. आन्दोलनरत छात्राओं ने यह एलान किया कि अब आन्दोलन राजधानी रांची तक सीमित नहीं रहेगा. हर एक ब्लॉक और गांव-गांव तक आन्दोलन को जारी रखा जाएगा.
हम बिकाऊ नहीं सरकार
सदन में शीतकालीन सत्र के दौरान जेपीएससी मसले पर सीएम हेमंत सरकार ने कहा था कि यह सब भाड़े के आंदोलनकारी हैं. यह भीड़ है जो पैसे में बिकती है. इस पर प्रेस वार्ता में मौजूद छात्रों ने कहा कि हम बिकाऊ नहीं हैं. हमें बिकाऊ कहना झारखंड वासियों को गाली देने के समान है. अब इस आंदोलन को सीमित न रखकर एक जन आंदोलन का स्वरूप दिया जाएगा.
यह है रणनीति
प्रेस वार्ता में स्टूडेंट यूनियन का नेतृत्व कर रहे छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो ने जेपीएससी के मुद्दे पर आंदोलन को गांधी आंदोलन से की. कहा कि अब गांव तक ही आंदोलन को पहुंचाया जाएगा. गांव में नुक्कड़ नाटक कर लोगों को जेपीएससी में चल रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक किया जाएगा.
अब लड़ेंगे चोरों से
प्रेस वार्ता में मौजूद जेपीएससी अभ्यर्थी कहकशां खान ने कहा कि आंदोलन कर रहे युवकों पर सरकार नोटिस निकाल कर उन पर लाठीचार्ज कर कर उनको डरा रही है. यह आंदोलन को कमजोर करने की साजिश समझी जा सकती है. चेतावनी दी कि सरकार हमें आंदोलन करने से नहीं रोक पाएगी. प्रेस वार्ता में मौजूद छात्र नेत मनोज यादव ने नारा दिया कि तब लड़े थे गोरों से अब लड़ेंगे चोरों से. उन्होंने कहा कि गांव तक जेपीएससी के मुद्दे को पहुंचाने के बाद लगभग 100000 युवकों के साथ मोराबादी ग्राउंड में फिर से आंदोलन और धरना प्रदर्शन किया जाएगा.
Recent Comments