देवघर (DEOGHAR) : दोस्तों पर खर्च करना आपकी जानपर भारी पड़ सकता है. कुछ ऐसा ही देखने को मिला देवघर के जसीडीह थाना क्षेत्र में. मंगलवार को रोहिणी निवासी गगन मिश्रा के 14 वर्षीय बेटा भुवन की नृशंस हत्या उसके दोस्तों ने कर दी थी. मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हत्यारे दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
सदर एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया कि मृतक अपने दोस्तों पर खूब खर्च करता था. इससे उसके अमीर होने की चर्चा दोस्तों में होती थी. उसके दोस्तों ने इसके पिता से मोटी रकम लेने का प्लान बनाया और उसी प्लान के तहत मंगलवार को शाम साढ़े चार बजे भुवन को घर से दूर पलंगा पहाड़ ले गया. भुवन के दोस्तों में एक नबालिग सहित दो दोस्त कुश और अविनाश हैं. पलंगा पहाड़ में भुवन की हत्या अविनाश ने तेज़ धारदार हथियार से कर दी. अविनाश ने अपने नाबालिग दोस्त के साथ मिलकर भुवन के शरीर को तीन टुकड़ो में काट दिया. मृतक के दोस्तों की मंशा थी भुवन की हत्या करने के बाद उसके पिता से रुपए मांगना.
शाम साढ़े चार बजे से गायब भुवन देर शाम तक घर नहीं लौटा तो उसके पिता ने जसीडीह थाना में रहस्यमय तरीके से गायब होने की सूचना दी. जसीडीह पुलिस ने इसकी सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी गई. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने एक टीम बनाकर छानबीन शुरू करने का आदेश दिया. इसी क्रम में मृतक के दोस्तों से पूछताछ में पुलिस को उसकी हत्या की बात पता चली. पुलिस ने घटनास्थल पलंगा पहाड़ से तीन बोरा बरामद किया जिसमें मृतक भुवन के शरीर के तीन भाग मिले. पुलिस ने हत्या में शामिल हथियार, मृतक का मोबाइल और नवालिक सहित वालिक हत्यारा दोस्त को गिरफ्तार कर लिया. भुवन की हुई नृशंस हत्या से इलाके में भय का माहौल बना हुआ है.
Recent Comments