पलामू (PALAMU) : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हुसैनाबाद के जीर्णोंद्धार के लिए 2 करोड़ 9 लाख 62 हजार 939 रुपए की स्वीकृति मिली है. विधायक कमलेश सिंह ने आइटीआई भवन निर्माण का मामला विधानसभा में उठाया था. सरकार के श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग ने इस बाबत हरी झंडी दिखा दी है.
विधायक ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि छः सितंबर 2021 को विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हुसैनाबाद के प्रशासनिक भवन और कार्यशाला की स्थिति जर्जर होने का मामला उठाया था. इसके परिणाम स्वरूप औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हुसैनाबाद के विभिन्न भवनों के जीर्णोद्धार के लिए विभाग ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में दो करोड़ 9 लाख 62 हजार 939 रुपए की स्वीकृति प्रदान की है. विधायक कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि उन्हें हुसैनाबाद की एक एक समस्या की जानकारी है. विद्यार्थियों के हित में कॉलेज को बेहतर करने के अलावा अन्य कई कार्य किए गए हैं. स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त किया जा रहा है. इसी कड़ी में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हुसैनाबाद का जीर्णोंद्धार भी शामिल है. उन्होंने कहा है कि आने वाले वर्ष में हुसैनाबाद में विकास के कई बड़े कार्य कराए जाएंगे. इसके लिए वह प्रयासरत हैं.
रिपोर्ट : समीर हुसैन (रांची डेस्क)
Recent Comments