रांची (RANCHI)  : राजभवन के पास पिछले 24 दिनों से एसबीएम कर्मियों के द्वारा धरना दिया जा रहा है. महिलाएं और बच्चे भी धरना में शमिल हैं. सरकार के तरफ से आश्वासन नहीं दिया गया है. कर्मियों  का कहना है कि 31दिसम्बर तक SBM कर्मियों का समायोजन नहीं होता है तो धरना को आगे भी लगातार जारी रखा जायेगा. SBM कर्मियों के मुताबिक सरकार इनकी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है. सरकार नए सिरे से फिर से नियोजन करने की तैयारी कर रही है.