धनबाद (DHANBAD) धनबाद के बरवाअड्डा नगरकियारी उत्क्रमित प्लस 2 उच्च विद्यालय के बच्चों ने गुरुवार को अपनी टैलेंट दिखाकर तारीफ बटोर ली. स्कूल में आज अभिभावक और शिक्षकों की बैठक थी, बैठक का मुख्य मुद्दा था कि छात्रों का विकास कैसे हो, स्कूल प्रबंधन क्या करें, जिससे छात्र आगे बढ़े, उनकी समस्याओं का समाधान कैसे हो ,स्कूल की प्रगति  में इजाफा कैसे हो. इन सब मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई और स्कूल के विकास के लिए कई  फैसले लिए गए. शत-प्रतिशत उपस्थित रहने वाले और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

नृत्य कौशल ने खूब तालियां बटोरी

बच्चों ने बॉलीवुड सहित झारखंड की सांस्कृतिक व संथाली लोकगीत परंपरा पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी. कार्यक्रम में काफी संख्या में अभिभावक स्कूल पहुंचे और प्रबंधन के प्रयासों की सराहना की.  प्राचार्य डॉ मीरा सिंह ने बच्चों को बैंक खाता खुलवाने से लेकर जाति प्रमाण पत्र बनवाने में जो परेशानी आ रही है ,उसका विस्तार से जिक्र किया. कांग्रेस के वरीय नेता सह  ज़िप सदस्य अशोक कुमार सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि पूरे कार्यक्रम में मौजूद रहे. कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर अशोक कुमार सिंह ने किया. उन्होंने अपने संबोधन में बच्चों की प्रतिभा की जमकर तारीफ़ की. साथ ही  प्राचार्य मीरा सिंह व शिक्षकों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की. स्कूल प्रबंधन को आश्वस्त किया कि जब भी उन्हें उनकी जरूरत पड़े, बेहिचक कहें -समस्या के समाधान की दिशा में मदद दी जाएगी. बैंक खाता और जाति प्रमाणपत्र बनवाने में आ रहीं दिक्कतों को दूर करवाने का आश्वासन दिया.

अशोक कुमार सिंह ने लिया है स्कूल को गोद

आप को बता दें कि धनबाद के गोविंद पुर 13 से जिला परिषद सदस्य अशोक कुमार सिंह ने इस प्लस 2 उच्च विद्यालय को गोद लिया है.अब तक स्कूल की सभी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में हमेशा आगे रहे हैं. स्कूल में चाहे पानी की समस्या दूर करना हो अथवा छात्र छात्राओं को बैठने के लिए बेंच डेस्क की व्यवस्था या तकनीकी शिक्षा के लिए कंप्यूटर की सुविधा, उस वक्त दी थी जब सरकार ने इसके लिए फंड देना भी शुरू नहीं किया था. पिछली रघुवर सरकार में सरकारी स्कूली बच्चों के बोरा चट्टी लाकर पढ़ने आने पर ना सिर्फ सवाल उठाया था बल्कि जिप सदस्य अशोक कुमार सिंह ने पहल करते हुए अपने निजी खर्च पर सरकारी स्कूल को मदद पहुंचाई. बाद में रघुवर सरकार की ओर सभी सरकारी स्कूलों में बेंच डेस्क व नल जल आदि के लिए फंड उपलब्ध कराए गए थे. वर्तमान हेमंत सरकार भी स्कूलों को तमाम सुविधाएं दे रहीं है. अशोक कुमार सिंह ने स्कूल प्रबंधन को आगे भी सहयोग करते रहने का भरोसा दिया है. स्कूल में अभी लगभग 1350 बजे पठन-पाठन कर रहे हैं. उन में आगे बढ़ने की जो ललक है, उसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि यह बच्चे एक दिन अपना ,अपने परिवार के साथ-साथ स्कूल का भी नाम रोशन करेंगे. 

अभिषेक कुमार सिंह ,ब्यूरो हेड,धनबाद