पलामू (PALAMU) : अति नक्सल प्रभावित डगरा पिकेट में तैनात CRPF134 वी बटालियन के सब इंस्पेक्टर भूपेन्द्र सिंह यादव की मौत गुरुवार की रात हो गयी. सब इंस्पेक्टर की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. रात में खाना खाने के बाद अपने कमरे में चले गए थे. सुबह सहयोगियों ने उठाया, मगर उनके शरीर में कोई हरकत नहीं हुई तो उन्हें  छतरपुर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

CRPF सब इंस्पेक्टर 2018 से पलामू के अति नक्सल प्रभावित पिकेट डगरा में तैनात थे. क्षेत्र में चलाए जा रहे CRPF और झारखंड पुलिस के द्वारा नक्सल विरोधी अभियान में भी वह शामिल थे. सीआरपीएफ 120 बटालियन मुख्यालय में सब इंस्पेक्टर के शव को सलामी दी जाएगी. उसके बाद उनके शव को गृह जिला भेज दिया जाएगा. सब इंस्पेक्टर राजस्थान के जयपुर जिले के भोटवार के रहने वाले थे. पलामू पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा ने बताया कि आशंका जताई जा रही है कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई हो. उन्होंने ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट कारणों का पता चल सकेगा.