रांची (RANCHI) देश में ओमिक्रॉन के मामलों में वृद्धि लगातार हो रही है. राज्य में अभी तक नए वेरिएंट्स का दस्तक नहीं हुआ है. संक्रमण के लक्षण वाले मरीजों का जीनोम सिक्वेंसिंग रिर्पोट पड़ोसी राज्य ओडिसा में जारी है. इन दिनों राज्य में कोविड मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. पिछले दो दिनों में लगभग 40 मरीज कोरोना से संक्रमित मिले हैं. यह आंकड़ा पिछले 40 दिनों में सबसे अधिक है. लोग अब अस्पताल भी पूरे परिवार के साथ पहुंचने लगे हैं. इस बीमारी का मुख्य लक्षण शरीर में दर्द बुखार,स्वाद और गंध चला जाना है. एक परिवार में एक से ज्यादा लोग बीमार हो रहे हैं तो यह संक्रमण का मुख्य लक्षण है. वैक्सीन का दोनों डोज लेने वाले लोगों में भी संक्रमण दिख रहा है.
फ्रंटलाइन वर्कर को बूस्टर डोज की पड़ सकती है आवश्यकता
डॉक्टर गंगोपाध्याय अत्रि ने "THE NEWS POST" से लोगों में जागरूकता को लेकर अपील भी की है. जबतक अति आवश्यक न हो तो बाहर जाने से परहेज जरूर करें. मास्क का प्रयोग करें. सैनिटाइजर का इस्तेमाल हमेशा करें. अगर अभी कंट्रोल नहीं किया जाता है तो बाद में आने वाले समय में नए वैरिएंट से हमें कोई नहीं बचा पाएगा. नर्सिंग स्टाफ से लेकर फ्रंटलाइन वर्कर को अब बूस्टर डोज देने की आवश्यकता पड़ सकती है. क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टी को सीमित लोगों के साथ मनाने की अपील की गई है.
रिर्पोट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो)
Recent Comments