लातेहार (LATEHAR) : जिला पुलिस और सुरक्षा बल ने मनिका थाना क्षेत्र के बरवाइय कला जंगल में 25 केन बम बरामद किया है. सभी बम 20-20 किलो के थे जो सीरीज में लगाए गए थे. नक्सली संगठन जेजेएमपी के सब जोनल कमांडर मनोहर, गणेश, विकास और आकाश दस्ते के द्वारा सुरक्षा बल के जवानों को नुकसान पहुचने के लिए केन बम लगाया गया था. लेकिन सुरक्षा बल के जवानों की सतर्कता के कारण उग्रवादियों के मंसूबे पर पानी फिर गया. मनिका थाना प्रभारी शुभम कुमार ने बताया कि एसपी  अंजनी अंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बरवाइय कला के जंगल में सर्च अभियान चलाया गया. एसपी को सूचना मिली थी कि jjmp के उग्रवादी भ्रमणशील है. इसी सर्च अभियान के दौरान  25 केन बम बरामद किया गया. जो सीरीज में लगा हुआ था. बाद में crpf की बम निरोधक दस्ता ने सभी 25 केन बम को विस्फोट कर निष्क्रिय कर दिया

रिपोर्ट : मनोज कुमार (लातेहार )