रांची (RANCHI) JPSC आन्दोलन झारखंड हाई कोर्ट मुख्य न्यायधीश के नाम पोस्ट कार्ड अभियान की शुरुआत रांची से की गई. अभियान पूरे झारखंड में जिलावार चलाया जायेगा.  झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन अध्यक्ष देवेन्द्र नाथ महतो और छात्र नेता मनोज यादव ने कहा कि जेपीएससी पीटी परीक्षाफल रद्द होने तक संघर्ष जारी रहेगा.

 झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2021 के तहत स्नातक स्तरीय 956 पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू की गई है. छात्र नेता मनोज यादव का कहना है कि यह सरकार के तरफ से जेपीएससी में हो रही भ्रष्टाचार के विरुद्ध छात्रों के आंदोलन को  दिशाविहीन करने का नाकाम प्रयास है .डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश है. लेकिन इस विज्ञापन के तहत सरकार छात्रों की 10 वर्ष उम्र खाकर नया विवाद खड़ा कर दिया है. 2015 के विज्ञापन में ऐज कट ऑफ 2011 था. लेकिन अब नए विज्ञापन में 2021 कर दिया गया है. हजारों छात्रों को फॉर्म भरवाकर, परीक्षा लेकर, पैसा लेकर अचानक बेकार, कचड़ा समझकर बाहर कर दिया गया. यह छात्रों के साथ अन्याय है. जिस नियुक्ति नियमावली के तहत ये विज्ञापन निकला है, उसमें वैसे खतियान धारी छात्रों को बाहर किया गया है जो झारखण्ड से बाहर मैट्रिक/ इंटर की पढ़ाई किए हैं. यह मामला हाई कोर्ट में चैलेंज भी है. बिना स्पष्ट नीति के विज्ञापन में छात्रों का भय बना रहता है. बिना कार्बन ओम एम आर कॉपी दिए सिंगल एग्जाम का प्रावधान है. ऐसे में छात्रों को नौकरी मिलेगी कि नहीं, यह बड़ा सवाल है. 

 रिर्पोट : रंजना कुमारी(रांची ब्यूरो)