पलामू (PALAMU) लंबे समय के बाद पलामू में फिर से उग्रवादीयों की सक्रियता दिखने लगी. छतरपुर थाना क्षेत्र के मुरुमदगा गांव में हथियार बंद टीपीसी उग्रवादियों ने गुरुवार रात दो क्रशर मशीन में तोडफोड़ और मजदूरों के साथ मारपीट की. साथ ही खड़ी कार को क्षतिग्रस्त कर दिया है. वहीं क्रशर बंद करने की हिदायत दी. बीती रात दस बजे टीपीसी के रंजन जी दस्ते के नक्सलियों ने क्रशर परिसर में स्थित कमरे में सो रहे मजदूरों से दरवाजा खोलने को कहा. दरवाजा नहीं खोलने पर दरवाजा तोड़ कर नक्सलियों ने मजदूरों के साथ मार पीट की. इससे मजदूरों में दहशत है. सहारा क्रशर चिप्स प्लांट के संचालक मो अलीमुद्दीन अंसारी ने बताया कि टीपीसी उग्रदियों ने क्रशर में खड़ी मशीन को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है. इससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. घायल मजदूरों का इलाज गांव के ही निजी क्लिनिक चल रहा है. सभी घायल मजदूर गढ़वा जिले के रमना के रहने वाले हैं. इस घटना की सूचना पुलिस को क्रशर संचालक के द्वारा दी गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Recent Comments