माधुरी दीक्षित के प्रशंसक पप्पू सरदार अक्सर अपने अनोखे कार्यक्रमों-अभियानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं।वे अक्षेस के स्वच्छता ब्रैंड एंबेसडर भी हैं, ऐसे में अपनी जिम्मेवारी निभाते हुए जब वे साफ सफाई का संदेश लेकर सांता क्लौज बनकर अपनी गाड़ी पर शहर घूमने निकले तो अद्भुत समां बंध गया।
पप्पू सरदार ने बेल्डीह चर्च, गोलमुरी चर्च, जमशेदपुर अक्षेस कार्यालय के पास, बसंत सिनेमा चौक, साकची गोलचक्कर, पलंग मार्केट मोड़, गोलमुरी एवं बिष्टुपुर मेन रोड़ में सांता क्लॉज बनकर लोगों के बीच विभिन्न प्रकार के उपहार बांटे। सांता क्लॉज के हाथों से उपहार पाकर बच्चों से लेकर बुजूर्ग तक बहुत खुश हुए। सांता क्लॉज बने पप्पू सरदार के एक हाथ में घंटी थी और दूसरे में उपहार से भरे चॉकलेट, मिठाईयां, पेन, पेंसिल, खिलौने वाला थैला। सांता के आगमन के साथ ही जिंगल वेल, जिंगल वेल गीत बजने लगा। सांता क्लॉज नाचते झूमते घंटी बजाते हुए उपहार बांटे जा रहा था। पप्पू ने अपनी स्कूटी को भी काफी आकर्षक ढंग से सजाया था। रात में सड़क किनारे खुले में सो रहे लगभग 50 से अघिक गरीबों को कंबल देकर इस कड़ाके की ठंड में ठिठुरते गरीबों के चेहरे पर मुस्कराहट लाने की पप्पू सरदार ने पूरी कोशिश की।
सांता क्लॉज से हाथ मिलाने, फोटो खिंचवाने और सेल्फी लेने के लिए लोग बेताब दिखे। सांता क्लॉज बने पप्पू सरदार ने सभी स्थानों पर सफाई का संदेश दिया। साथ ही उन्होंने लोगों से कोरोना काल मे कोरोना नियमों का पालन करते हुए सावधानी और संयम बरतने की अपील की ताकि सभी तीसरे लहर से बच सके ।
Recent Comments