रांची (RANCHI) : हज़ारीबाग सांसद जयंत सिन्हा और उनकी पत्नी कोरोना संक्रमित हो गयी हैं. जयंत सिन्हा ने ट्विटर हैंडल पर जानकारी साझा करते हुए लिखा है कि मैं और मेरी पत्नी पुनिता सिन्हा कोरोना जांच में संक्रमित पाया गया हूं. हमें वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. हम सभी सावधानियां बरत रहे हैं. हमें बुखार के लक्षण हैं. इसलिए हमलोग क्वारंटीन हो रहे हैं. मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से आग्रह करता हूं कि वे भी कोरोना जांच करवा लें. गौरतलब हो कि जयंत सिन्हा पिछले 19 दिसम्बर को दौरे पर आये थे. कई बैठक में शामिल भी हुए थे. उन्होंने 24 दिसम्बर को कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है.
रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो)
Recent Comments