जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : साकची पुराना किताब दुकान के पास नशे में एक एएसआइ ने शुक्रवार को खूब हंगामा मचाया. एएसआइ वहां से गुजरने वालों को सरेआम गाली दे रहे थे. उसी समय वहां से गुजर रहे गम्हरिया थाना प्रभारी राजीव कुमार और कदमा थाना प्रभारी मनोज ठाकुर ने जब उसे समझाने का प्रयास किया, तो वह उनसे भी उलझ गया.गम्हरिया थाना प्रभारी राजीव कुमार ने पहले उसे थप्पड़ जड़ा. इसके बाद लोगों ने एएसआइ की पिटाई कर दी. सूचना मिलते ही साकची पुलिस पहुंची और उसे थाना ले गयी. आरोपी एएसआइ राजेश कुमार दुमका जिला में पदस्थापित है.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा (जमशेदपुर)
Recent Comments