देवघर (DEOGHAR) : नई पीढ़ी को डाक टिकट के प्रति आकर्षित करने के उद्देश्य से देवघर में क्रिसमस को कुछ अलग अंदाज में मनाया जाता है. इस मौके पर यहां ईसा मसीह की जीवनी से जुड़े विश्व के दुर्लभ डाक टिकटों की प्रदर्शनी लगाई जाती है.
160 देशों के दुर्लभ डाक टिकटों का संग्रह
पूरे विश्व में अभी क्रिसमस की धूम मची है. हर कोई अपने-अपने तरीके से क्रिसमस मना रहे हैं. लेकिन देवघर के रजत मुखर्जी ने क्रिसमस मनाने का एक नायाब तरीका ढूंढ़ निकाला है. दरअसल रजत मुखर्जी डाक टिकट संग्रह करने के शौकीन हैं और पिछले चालीस से ज्यादा वर्षों से ये डाक टिकट संग्रह कर रहे हैं. लगभग 160 देशों के दुर्लभ डाक टिकटों का इन्होंने संग्रह किया है.
टिकटों में ईसा मसीह की जिंदगी
ख़ास बात यह है कि ईसा मसीह के जीवन काल से जुड़े दर्जनों दुर्लभ डाक टिकटों का भी इन्होंने संग्रह किया है. क्रिसमस के अवसर पर इनके द्वारा ईसामसीह से जुड़े विश्व के ऐसे दुर्लभ डाक टिकटों की प्रदर्शनी लगायी जाती है जिनमें प्रभु ईशु के जीवनकाल को बखूबी दर्शाया गया है. प्रदर्शनी में लगभग 50 देशों के ऐसे दुर्लभ डाक टिकटों को शामिल किया गया है जिनमें ईसामसीह की जीवनी को सचित्र दर्शाया गया है. रजत मुखर्जी का मानना है कि सोशल मीडिया के इस युग मे आज की नई पीढ़ी डाक टिकट से अनभिज्ञ होने लगी है. ऐसे में क्रिसमस के इस पावन अवसर पर डाक टिकट की प्रदर्शनी के जरिये उन्हें डाक टिकट की जानकारी भी मिलती है और डाक टिकट के प्रति उनमें रुचि भी बढ़ती है. इस बार कोरोना काल में मास्क और सोशल डिस्टनसिंग का अनुपालन करते हुए क्रिसमस मनाया जा रहा है.
छात्रों में उत्साह
क्रिसमस मानाने के उनके इस अनूठे तरीके में उनके परिवार के सदस्य सहित पास पड़ोस के छात्र,छात्रा,बच्चे भी शामिल होते है. छात्रा शिल्पी शांडिल्य कहती हैं कि यहां आकर डाक टिकट के बारे में बहुत जानकारी मिली. वहीं छात्र दिव्यांश कहते हैं कि डाक टिकट का संग्रह बहुत रोचक है. मैं भी ऐसा ही कुछ अब करना चाहती.
बहरहाल, आज विश्व में जिस तरह से हिंसा की वारदातें लगातार बढ़ने लगी हैं, ऐसे में खास तौर पर प्रभु इशु द्वारा दिए गए प्रेम और भाईचारे के सन्देश को लोगों तक पहुंचाने की सख्त जरुरत है. इस दिशा में इस तरह की अनूठी पहल तो सराहनीय है ही, फेसबुक और व्हाट्सएप्प के इस युग में खासकर नई पीढ़ी डाक टिकट को जिस तरह भूलने लगी है, क्रिसमस के अवसर पर इससे जुड़े दुर्लभ डाक टिकटों की प्रदर्शनी से क्रिसमस के आनंद के साथ बच्चों को इन डाक टिकटों के महत्व को समझने और इनका दर्शन करने का भी अवसर मिलता है.
Recent Comments