रांची/ दुमका ( RANCHI/ DUMKA) : 25 दिसम्बर को भारतवर्ष में देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 97 वीं जयंती मनाई जा रही है. इस मौके पर राजधानी रांची के हरमू स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें पार्टी के गण्यमान्य लोग उपस्थित हुए. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश सहित भाजपा नेताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया. उधर झारखंड की उप राजधानी दुमका के मुड़ा बहाल चौक स्थित अटल बिहारी वाजपेयी की आदमकद प्रतिमा पर पूर्व मंत्री लुईस मरांडी ने माल्यार्पण किया.
अटल प्रेरणास्रोत
दीपक प्रकाश ने कहा कि हम एक ऐसे व्यक्तित्व की जयंती मना रहे हैं जिनके अंदर देशभक्ति कूट-कूट कर भरी थी. उनका व्यक्तित्व और कृतित्व सबके के लिए प्रेरणा है. झारखंड के अलग राज्य गठन में उनका विशेष योगदान था. पाकिस्तान के नापाक इरादे और कारगिल युद्ध के नेतृत्वकर्ता भी अटल बिहारी वाजपेयी जी ही थे. हम सब आज उनको याद कर उनके बताए रास्ते पर चलने का काम कर रहे हैं. भाजपा दुमका की पूर्व मंत्री लुईस मरांडी ने कहा कि वाजपेयी जी ने भारत को एक दिशा दी. आज हम सब उनके बताए पर चल रहे हैं.
रिपोर्ट : पंचम झा (दुमका)
Recent Comments