दुमका (DUMKA). पूर्व मंत्री लुईस मरांडी के हतियापत्थर स्थित आवास पर क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. काफी संख्या में दुमका विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता इसमें शरीक हुए. लोगों ने एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी. आवासीय परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर रखी थी. आज अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती भी है. पूर्व मंत्री सहित तमाम लोगों ने अटल बिहारी बाजपेयी की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस मौके पर पूर्व मंत्री ने प्रदेशवासियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी.