रांची(RANCHI) - झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन के बैनर तले जेपीएससी में हो रही गड़बड़ी के विरुद्ध आन्दोलन के 55 वें दिन शहीद निर्मल महतो के  प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित किया तथा जेपीएससी आंदोलन झारखंड अलग राज्य के लिए शहीद निर्मल के तर्ज पर करने का संकल्प लिया.
 मौके पर अध्यक्ष देवेन्द्र नाथ महतो,संजीत महतो ने कहा कि शहीद निर्मल महतो के शहादत के परिणाम राज्य का गठन भगवान् बिरसा मुंडा का सपना अबुआ दिशुम आबुआ राज को लेकर झारखंड राज्य का गठन किया गया. लेकिन जेपीएससी राज्य गठन के उद्देश्य के विपरित कार्य कर रही है.

जेपीएससी में भाई-भतीजावाद

सरकार जेपीएससी में भ्रष्टाचार के तहत सिर्फ पैरवी, पुत्रों,भाई-भतीजा को  सातवीं से दसवीं जेपीएससी में बिना ओ एम आर कॉपी जांचे, अनुपस्थित वालों को भी सेटिंग गेटिंग से पास कर दिया गया है, ये बात जेपीएससी सार्वजनिक तौर पर स्वीकार भी कर चुका है लेकिन आंदोलन के 55 दिन बीतने के बावजूद परीक्षा रद्द नहीं किया गया है.साथ ही उन्होंने झारखंड के सभी छात्रों से अपील किया कि माननीय मुख्य न्यायधीश महोदय झारखंड हाई कोर्ट के नाम पोस्ट कार्ड अभियान में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेकर सफल बनाया जाय.

रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो)