धनबाद (DHANBAD) : धनबाद नगर निगम वेंडिंग जोन तो बनवा रहा है, लेकिन दुकानदार जाने को तैयार नहीं हैं. दुकानदारों की अपनी परेशानी है. उनका कहना है कि वहां खरीदार नहीं मिलते. हम बात कर रहें हैं झरिया के बनियाहिर में बने पहले वेंडिंग जोन की. निगम द्वारा करीब 2 करोड़ की लागत से वेंडिंग जोन का मार्केट तैयार किया गया. पिछले 25अगस्त 2021 को सांसद पीएन सिंह और झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह की उपस्थिति में इसका उद्घाटन किया गया. लेकिन चार माह बीतने के बाद भी यह वेंडिंग जोन दुकानदारों की प्रतीक्षा कर रहा है. लाख समझाने पर भी दुकानदार बनियाहिर में जाना नहीं चाह रहे हैं. उधर निगम अपनी ही रौ में है. बता दें कि निगम इसके अलावा भी तीन वेंडिंग जोन बनवा रहा है. हीरापुर हटिया ,कतरास हटिया और कोहिनूर मैदान में काम चल रहा है. निगम की सूची में 6869 फुटपाथ दुकानदार रजिस्टर्ड हैं. जानकारी के अनुसार अक्टूबर महीने से ही आवेदन लिए जा रहे हैं, लेकिन दुकानदारों ने अबतक इसमें कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है.
232 दुकान बनकर तैयार
परिसर में 232 दुकाने बनवाई गई हैं. किराया 300 रुपए प्रति महीना रखा गया है. 1100 वर्ग मीटर में परिसर फैला हुआ है. शौचालय, बिजली, पानी का भी इंतजाम किया गया है. झरिया के हटिया से बाटा मोड़ के बीच मुख्य सड़क के दोनों ओर फुटपाथ दुकान लगाने वाले दुकानदारों को यहां शिफ्ट करने का प्लान है. 1करोड़ 98 लाख की लगत से यह बन कर तैयार हुआ है. इधर दुकानदारों का कहना है कि वेंडिंग जोन जो बना है, वह सड़क के भीतर है. अगर हमलोग वहां जाते हैं तो खरीदार नहीं मिलेंगे. ऐसे में उनकी रोजी रोटी कैसे चलेगी. यह उनके लिए एक बड़ा सवाल है.
दुकानदारों का कहना है
दुकानदारों के अपने अपने तर्क हैं. कोई कह रहा है कि 40-50 साल से दुकानदारी कर रहे हैं, उसे छोड़कर कैसे चले जाएं. बनियाहिर में जो वेंडिंग जोन बना है ,वह शहर से दूर हैं. शाम होते ही वह असामाजिक लोगों का जमवाड़ा लग जाता है. खरीदार जब जाएंगे ही नहीं तो दुकानदारी क्या होगी. बता दें कि निगम इसके अलावा भी तीन वेंडिंग जोन बनवा रहा है. हीरापुर हटिया ,कतरास हटिया और कोहिनूर मैदान में काम चल रहा है. निगम की सूची में 6869 फुटपाथ दुकानदार रजिस्टर्ड है.अभी हाल ही में फुटपाथ दुकानदारों की संस्था नासवी की ओर से धनबाद नगर निगम में अतिक्रमण व पुनर्वास के मुद्दे पर प्रदर्शन किया गया था. तब नगर आयुक्त सतेंद्र कुमार ने सभी फुटपाथ दुकानदारों को वेंडिंग जोन में सुविधा उपलब्ध कराने व विशिष्ट पहचान पत्र देने का आश्वासन दिया. इस बाबत जब द न्यूज पोस्ट ने नगर आयुक्त सतेंद्र कुमार से बात कह तो उन्होंने कहा कि बनियाहिर वेंडिंग जोन मार्केट में दुकानदारों को भेजने के लिए उन्हें प्रेरित किया जायेगा. उम्मीद है लोग मान जाएंगे.
बहरहाल, इस बात का संशय है कि बनियाहिर वेंडिंग जोन का हश्र कहीं 20 साल पहले हटिया में बना राज ग्राउंड मार्केट जैसा ना हो जाए. जहां लाख कोशिश के बाद सब्जी व फ़ल दुकानदार नहीं गए. वह मार्केट उजर गया. एक बार वहीं कहानी अगर दुहराई जाती है तो निगम का 2 करोड़ पानी मे बहने के साथ ही झरिया के मुख्य सड़क को अतिक्रमण मुक्त करना और ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाना मुश्किल हो जाएगा.
Recent Comments