रांची(RANCHI) - शीतलहर व ठंड को देखते हुए जरूरतमंदों लोगों को मारवाड़ी युवा मंच रांची शाखा द्वारा जोरार बस्ती नामकुम में कंबलों का वितरण किया गया.कंबल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे और संस्था के लोगों को धन्यवाद करते हुए भावुक हो गए.ठंड के इस मौसम में निराश्रितों, दिव्यांगों, वृद्धों एवं महिलाओं व बच्चों में सैकड़ों की संख्या में कम्बल,एवं गर्म टोपी आदि वितरित किये गये.इस कार्यक्रम के संयोजक अमित शर्मा और आशीष डालमिया थे.
दिव्यांगों महिलाओं के बीच व्हील चेयर का वितरण
मंच के सह सचिव अमित शर्मा ने कहा कि गरीबों की सेवा करना नर- सेवा नारायण सेवा के बराबर रहता है.हमारी कोशिश है कि हम ऐसे जरूरतमंद लोगों को इस कड़ाके की ठंड में उनके हिस्से की गर्माहट दे सकें.जरूरतमंदों की सेवा करना मंच का संकल्प और उद्देश्य है.कार्यक्रम में अध्यक्ष दीपक गोयनका,सचिव नीरज अग्रवाल,अमित चौधरी, विकाश अग्रवाल,अमित शर्मा,आशीष डालमिया,आदित्य मोदी एवं अन्य सदस्य शामिल हुए.
रिपोर्ट:रंजना कुमारी,(रांची ब्यूरो)
Recent Comments