हजारीबाग (HAZARIBAGH) - चौपारण थाना क्षेत्र के दनुआ घाटी में बीती देर रात एक गैस टैंकर को पलटने से उसमें आग लग गई. जिससे वहां से गुजरने वाली कई वाहन आग की चपेट में आ गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फौरन प्रशासन को दिया. जिसके बाद युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य जारी किया गया. इस आगजनी में अब तक 3 लोगों के जले हुए शव बरामद किया गया है़. वहीं एक व्यक्ति को गंभीर अवस्था में इलाज के बिहार के बाराचट्टी भेजा गया है़.
टैंकर पलटने से लगी आग
घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि बीती रात को गैस लदा टैंकर पलट गया. टैंकर पलटते ही उसमें एक विस्फोट हुआ और आग लग गया. जिससे गुजर रहे अन्य वाहनों में भी आग लग गई. प्रशासन दमकल के आने के बाद आग पर काबू पाने की कवायद शुरू की गई. इस आगजनी में 3 लोग जिंदा जल गए. वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला. जिसे फौरन बेहतर इलाज के लिए बिहार के बाराचट्टी भेज दिया गया है़. जले हुए शव की पहचान अब तक नहीं हो सकी है़. खबर लिखने तक आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है़. आग पर काबू पाने की कवायद जारी है़.
Recent Comments