सिमडेगा (SIMDEGA) -  हटिया-राउरकेला रेल खण्ड के कुरकुरा रेलवे स्टेशन के पास माल गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त  हो गई. जानकारी के अनुसार कुरकुरा स्टेशन के लाइन नम्बर तीन में रांची की ओर से मालगाड़ी घुस रही थी. इसी क्रम में राउरकेला बानो की ओर से रांची की ओर जानेवाली मालगाड़ी भी सिग्नल तोड़ते हुए तीन नम्बर लाइन में ही घुस गई. इससे दोनों ट्रेन आमने सामने टकरा गई.

क्षति की पुष्टि नहीं

दुर्घटना से होने वाली क्षति के बारे में अब तक कुछ स्प्ष्ट नहीं पता चल सका है. बानो में सायरन बजने और दुर्घटना की सूचने मिलते ही बानो रेल प्रशासन और रांची रेल मंडल के अधिकारी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए. वहीं इधर घटना की सूचना मिलते ही बसिया एसडीपीओ विकास आनन्द लागुरी, इंस्पेक्टर विनोद कुमार, कुरकुरा थाना प्रभारी छोटू उरांव सहित अन्य पुलिसकर्मी  घटनास्थल पहुंच चुके हैं.