पलामू(PALAMU): हैदरनगर थाना क्षेत्र के  करीमनडीह  जहां स्थानीय युवक द्वारा  गांव के ही शादी शुदा को बहला फुसला कर भगाने का मामला प्रकाश में आया है.हालांकि परिवार वालों के समझाने बुझाने के बाद दोनों घर वापस लौट गये..पीड़िता के ससुर सोमारु राम रविवार को हैदरनगर थाना में बहु को लेकर पहुंचे और मामला दर्ज कराया.आवेदन में कहा है कि दिनांक 23 दिसंबर की रात करीब 12 बजे गांव के ही मो. असगर खान उनके घर पर आया था और बहु को लेकर फरार हो गया और शारीरिक संबंध बनाया.

प्रेम प्रसंग का है मामला

हैदरनगर थाना प्रभारी अजित कुमार मुंडा ने कहा कि मामला प्रेम प्रसंग का लगता है. महिला को बयान के लिए मेदिनीनगर न्यायालय भेजा गया है. आरोपी मो. असगर खान की गिरफतारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही है,जल्द ही आरोपी को गिरफतार कर लिया जायेगा.  उन्होंने बताया कि पुलिस अन्य बिंदुओं पर भी जांच कर रही हैं.