दुमका (DUMKA) : आज गुरुवार को पूर्व मंत्री लुईस मरांडी दुमका के फूलोझानो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के बाहर धरने पर बैठ गई. दरअसल, कल शाम मुफस्सिल थाना के दसोराय के समीप ऑटो और ट्रक की टक्कर हुई थी. इस घटना में ऑटो सवार दो महिला की मौत हो गई थी, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए थे. आज सुबह पूर्व मंत्री लुईस मरांडी घायलों से मिलने फूलो झानो मेडिकल कॉलेज पहुंची तो उन्हें पता चला घायलों का बेहतर इलाज नहीं चल रहा है. उन्हें दवाई भी बाहर से लानी पड़ती है. अस्पताल की कुव्यवस्था तथा सरकार से मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग को लेकर पूर्व मंत्री अपने समर्थकों के साथ धरना पर बैठीं. बाद में एसडीओ महेश्वर महतो और सदर अंचलाधिकारी जामुन रविदास अस्पताल पहुंचे और धरना को समाप्त करवाया.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
Recent Comments