रांची (RANCHI) : केंद्र सरकार ने गुरुवार को जिन आठ राज्यों को चिट्ठी लिखकर कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिंता जताई है, उनमें झारखंड भी शामिल है. इन राज्यों में कोरोना और ओमिक्रोन के मामले अधिक बढ़ने की बात कही जा रही है. ये राज्य हैं झारखंड, हरियाणा, दिल्ली, गुजरात, तमिलनाडू, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और महाराष्ट्र.
झारखंड में यहां इतने केस
देश में नए कोविड केस इन दिनों 13 हजार पार आ रहे. कुछ दिनों पहले ये आधे से कम यानि 6 हजार के करीब थे. झारखंड में भी पिछले कुछ दिनों से कोविड मामलों में अचानक से इजाफा हुआ है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो सूबे में कोरोना के 344 नए संक्रमित मिले. रिपोर्ट के अनुसार केवल रांची में ही 118 नए मरीज मिले हैं. वहीं कोडरमा में 56, पूर्वी सिंहभूम में 43, धनबाद में 32, पश्चिम सिंहभूम में 22, हजारीबाग में 21, बोकारो में 17, देवघर और गिरिडीह में 7-7, चतरा में 6, खूंटी और रामगढ़ में 4-4, जामताड़ा में 3, गुमला में 2 और दुमका, लातेहार व पलामू में एक-एक नए संक्रमित मिले हैं.
बेफिक्र सरकार
नए साल के जश्न में अगर सख्ती नहीं बरती गई, तो मामला नियंत्रण से बाहर हो सकता है. कई राज्यों में इस बाबत पाबंदी लगाई गई है. कहीं धारा 144 लागू है तो कहीं पार्क-उद्यान बंद तो कहीं नाइट कर्फ्यू, पर झारखंड सरकार मानो इन सबसे बेफिक्र है. यहां अब तक ऐसे कोई कदम नहीं उठाए गए हैं.
Recent Comments