रांची (RANCHI) :  रांची के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाजरत एक कोरोना संक्रमित महिला की गुरुवार को मौत हो गई. राज्य में संक्रमितों की संख्या में लगातार इज़ाफ़ा हो रहा है. बुधवार को राज्यभर में कुल 344 मरीज मिले हैं. जुलाई के बाद इतनी बड़ी संख्या में पहली बार संक्रमित मिले हैं.अगर इसी रफ़्तार से कोरोना का दायरा आनेवाले 10  दिनों में रहेगा तो दसगुना संक्रमित राज्य में मिलने लगेंगे. 

बरत रहे लापरवाही

 जब "THE NEWS POST"की टीम ने हरमू बाजार में जायजा लिया तो लोगों में जागरूकता की कमी दिखाई दी. कोरोना संक्रमण का दायरा बढ़ने से झारखण्ड में तीसरी लहर की आहट हो गयी है. बाजारों में सार्वजनिक जगहों में बिना मास्क के लोगों  का आना जाना लगा हुआ है. वैक्सीन पर निर्भरता लोगों की बढ़ गयी है. यही एक बड़ा कारण है कि लोग बेख़ौफ़ बिना मास्क के सड़कों पर दिखाई दे रहे हैं. दुकानदारों में भी जागरूकता की भारी कमी दिखाई दी.अगर ऐसी लापरवाही बरती जाएँगी तो कोरोना की तीसरी लहर से कोई भी झारखण्ड को नहीं बचा पायेगा.

यहां इतने केस 

झारखंड में भी पिछले कुछ दिनों से कोविड मामलों में अचानक से इजाफा हुआ है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो सूबे में कोरोना के 344 नए संक्रमित मिले. रिपोर्ट के अनुसार केवल रांची में ही 118 नए मरीज मिले हैं. वहीं कोडरमा में 56, पूर्वी सिंहभूम में 43, धनबाद में 32, पश्चिम सिंहभूम में 22, हजारीबाग में 21, बोकारो में 17, देवघर और गिरिडीह में 7-7, चतरा में 6, खूंटी और रामगढ़ में 4-4, जामताड़ा में 3, गुमला में 2 और दुमका, लातेहार व पलामू में एक-एक नए संक्रमित मिले हैं.

रिपोर्ट : रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )