धनबाद (DHANBAD) गोविंदपुर के शिवशंकर ज्वेलर्स में गुरुवार शाम सशस्त्र अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. संचालक शशिकांत बर्मन के विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की,जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गए.अपराधियों ने शशिकांत बर्मन को रिवाल्वर की बट से मारकर जख्मी कर दिया और इस बीच सोने और चांदी के कुछ जेवरात लेकर चलते बने.
भाग रहे दो अपराधियों को शशिकांत बर्मन के चाचा बासुदेव प्रसाद बर्मन एवं धर्मेंद्र गुप्ता ने पीछा कर पकड़ लिया, दोनों अपराधी उनकी गिरफ्त में आ गए और हल्ला कर और लोगों को आने को कहा. इस बीच एक अपराधी ने अपनी जेब से रिवाल्वर निकाला और जान ले लेने की धमकी दी, इसके बाद दोनों ढीले पड़ गए और अपराधी उनकी गिरफ्त से बाहर हो गए.अपराधियों की मोटरसाइकिल उलट दी गई थी. इसबीच अपराधियों ने अपनी गिरी हुई मोटरसाइकिल को उठाने की बजाए पैदल ही जीटी रोड सर्विस लेन में दौड़ते हुए कुछ दूर आगे बढ़ गए तथा उधर से गुजर रहे सरकारडीह निवासी तैयब अंसारी की बाइक को रिवाल्वर की नोक पर लूट लिया एवं उसी बाइक से अपराधी ऊपर बाजार की ओर फरार हो गए. घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और घटनास्थल से अपराधियों द्वारा छोड़ी गई बाइक जेएच 09 एबी 6357 एवं रिवाल्वर की एक गोली बरामद की है. पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगालने में जुटी है.
रिपोर्ट : अभिषेक कुमार, ब्यूरो हेड, धनबाद
Recent Comments